fbpx
Menu

स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप के अनुदान पोर्टल पर जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है


0 Comments

वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर PMKSY योजनांतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। इन लक्ष्यों के विरुद्ध  दिनांक 01 अगस्त 2020 से 10 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 11 अगस्त 2020  को सम्पादित की जायेगी, तत पश्चयात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची सांय 05 बजे  पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।

आवेदन https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx

ऑनलाइन डी. बी. टी. के माध्यम से सिंचाई उपकरणों पर देय अनुदान राशि की जानकारी

1. राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना –

अ. स्प्रिंकलर सेट (इकाई लागत 19600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 12000/ – अनुदान देय हैं |

ब. ड्रिप सिस्टम(इकाई लागत 80000/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 40000/ – अनुदान देय हैं |

स. मोबाइल रेनगन(इकाई लागत 31600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/ – अनुदान देय हैं |

 

2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) –

2.1 “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन)घटक

अ. स्प्रिंकलर सेट –

1. लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

2. अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

ब. ड्रिप सिस्टम –

1. लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

2. अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

स. रेनगन –

1. लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

2. अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

 

2.2 “पर ड्राप मोर क्राप” (अदर इंटरवेंशन)घटक

डीजल /विद्युत पम्प– समस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/ – अनुदान देय हैं |

About GOVIND SINGH

Categories:

Tags: ,